जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा का हुआ रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा का हुआ रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा का हुआ रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट



जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर द्वारा 16 अक्टूबर आयोजित कि गई जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा का रिजल्ट अकादमी द्वारा जारी कर दिया गया है। परीक्षा संयोजक विनोद जम्भदास ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ग A (कक्षा 8 तक) में नोखा, बीकानेर की सोनू सुपुत्री संगराम राम व बाप, जोधपुर के सिद्धार्थ पुत्र रमेश कुमार पूनिया तथा वर्ग B (कक्षा 9 से 12) में धांगड़, हरियाणा के रामावतार सुपुत्र आनंद भादू व बेरू, जोधपुर की सूर्या कंवर सुपुत्री रामसिंह ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अकादमी द्वारा आयोजित साहित्यिक परीक्षा में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। दोनों वर्गों के शीर्ष 3 रैंक वाले कुल 16 परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय टॉपर सूची में शामिल किया गया है। वहीं राज्य स्तरीय टॉपर में शीर्षस्थ के 50 रैंक वाले अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया गया है। 
राष्ट्रीय टॉपर लिस्ट



परिणामों से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक
राष्ट्रीय टॉपर लिस्ट Click Here  
राज्य स्तरीय टॉपर लिस्टClick Here
सेंटर वाइज परिणाम देखेंClick Here
Official WebsiteClick Here
 Bishnoism.org  

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY