जोधपुर: शादी समारोह में जा रहे व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
जोधपुर जिले के बनाङ क्षेत्र से बङी खबर आपसी रंजिश में युवक की हत्या बनाड थाने के खेडी सालवा के पास सभा के दोरान हुई फायरिंग, अनिल लेगा नामक युवक की हुई मौत, अनिल लेगा पर भी कई मामले है दर्ज, हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा का साथी रहा है अनिल, लवली के एंकाउंटर के दिन उसकी गाडी चला रहा था अनिल, शव को पहुंचाया एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी, पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर, अस्पताल में भी जाब्ता हुआ तैनात पूरी जानकारी अपडेट कि जारी रही है

Follow us on Google News