प्रकृति प्रेम : जय खीचड़

प्रकृति प्रेम : जय खीचड़

जीवन आधार जय, प्रकृति प्रेम समाहार ।
प्रकृति पहले देह दे, अनेक खाय प्रहार । ।

प्रकृति के पूर्वागामी वैज्ञानिक श्री जाम्भोजी ने सम्पूर्ण जगत के चराचर जीव के कल्याण से औतप्रोत 29 नियम की आचार संहिता बिश्नोइयों की जीवन शैली से जोड़ा । जाम्भोजी ने मनुष्य और प्रकृति में सखा भाव (आपात सहायक व्यवहार) का बीज बोया । 
<img src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgWLmwjon-duynKsBbV3RCcQh7UuIjCJ7rU2g36gJS7EV9Sw19gZ57QxTKkYSp5iFP1iFwszAHFiMgsPH4gU_0RVsErEQ5UzJZjj-jRzAWDbEnZE2bCo-awAhYNuL3NCGmyJjBcgKcma7nf/s1600/FB_IMG_1533348037133.jpg"alt="प्रकृति प्रेम">
Bishnoi Culture

 रहिमजी ने ठीक ही कहा है:
जलहिं मिलाय रहिम ज्यों,
कियो आपु सम छीर ।
अंगवहि आपुहि आप त्यों,
सकल आंच की भीर । ।      

इसी सखा भाव से जनित अद्वितीय दृष्य खेजड़ली में साकार हुआ  । जो विश्व को प्राकृतिक संपदा संरक्षण से जोड़ने की सुदूर परंपरा की व्यवस्थित सुरुवार त में प्रथम कदम था । वह आज भी मरूधरा में प्राकृतिक संपदा को अक्षुण रूप में संजोए अपना स्थान बनाए हुए है । 




लेखक के बारे में

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY