बज्जू: कोजाराम व पूनमराम बिश्नोई राज्य स्तरीय जूनियर पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लेंगे भाग
आज से जयपुर में शुरू होने वाली दो दिवसीय जूनियर राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बज्जू के कोजाराम व पूनमराम बिश्नोई सहित चानी गांव का महेंद्र भाट भाग लेंगे।
कोच रामावतार सैन, केशियर पंजाब नेशनल बैंक कोलायत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलायत की कपिल मुनि निशुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन खिलाड़ी राज्य स्तरीय जूनियर पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता और पैरा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
दिव्यांग महेन्द्र भाट का एक हाथ कंधे तक कटा हुआ है। महेंद्र जयपुर में 100 मीटर दौड़ ,लंबी कूद और ऊंची कूद में भाग लेगा। वहीं बज्जू के रहने वाले कोजाराम और पूनमराम विश्नोई के पैरों में पोलियो हो रखा है, ये दोनों जयपुर में पावर लिफ्टिंग में भाग लेंगे।