उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं का सूर्यनगरी जोधपुर में हुआ सम्मान

 उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं का सूर्यनगरी जोधपुर में हुआ सम्मान



बिश्नोई न्यूज, जोझपुर|

जांभाणी साहित्य अकादमी द्वारा अक्टूबर 2022 में आयोजित संत श्री रणधीर जी बाबल साहित्य ज्ञान परीक्षा के निमित्त पूरे भारत वर्ष और प्रदेश स्तर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जोधपुर में स्थित प्रतिभा पब्लिक स्कूल में चल रहे जांभाणी साहित्य संस्कार शिविर व राष्ट्रीय संत रणधीर जी बाबल जांभाणी साहित्य पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया जिसमें धामपुर निवासी मुदिता बिश्नोई पुत्री सौरभ बिश्नोई ने उत्तर प्रदेश में प्रथम और पलक बिश्नोई पुत्री अचल बिश्नोई ने उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, नगर व समाज का नाम रोशन करते हुए सम्मान प्राप्त किया। इस दौरान देश व प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को नकद पुरस्कार व मोमेंटो देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इसके साथ ही इस परीक्षा के जिला-बिजनौर प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे संचित बिश्नोई को अकादमी की अध्यक्षा डॉ इंद्रा बिश्नोई व महंत श्री शिवदास शास्त्री जी द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से पहुंचे दल ने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण विद व राजस्थान हाईकोर्ट के प्रशासनिक अधिकारी खम्मुराम बिश्नोई के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोहावट के विधायक किनाराम विश्नोई, IPS देवेन्द्र बिश्नोई, खेजड़ी संस्थान के अध्यक्ष माखनलाल, अकादमी की अध्यक्षा  डॉ इंद्रा बिश्नोई, रूड़कली के महंत स्वामी शिवदास शास्त्री, समाजसेवी व कार्यक्रम संयोजक रमेश बाबल, परीक्षा के राष्ट्रीय संयोजक व अकादमी के महासचिव विनोद जंभदास, तकनीकी विशेषज्ञ डॉ लालचंद बिश्नोई, डॉ सुरेंद्र बिश्नोई, वरिष्ठ सदस्य आर के बिश्नोई, डॉ लालकृष्ण बिश्नोई समेत जांभाणी साहित्य अकादमी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जांभाणी साहित्य अकादमी, बिश्नोई समाज जोधपुर व समस्त बाबल परिवार का विशेष योगदान रहा इस दौरान पूरे भारत वर्ष से मेधावी व अनेक लोग उपस्थित रहे।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY