श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर, घङसाना(श्री गंगानगर) का हुआ उद्घाटन

 श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर, घङसाना(श्री गंगानगर) का हुआ उद्घाटन

श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर, घङसाना(श्री गंगानगर) का हुआ उद्घाटन


बिश्नोई न्यूज़, श्री गंगानगर।

श्री गुरू जम्भेशवर मंदिर, नई मण्डी घङसाना(श्री गंगानगर) के नवनिर्मित भव्य मन्दिर में स्वामी श्री राजेंद्रनन्द जी महाराज के कर कमलों द्वारा 9 नवम्बर को ज्योति प्रज्जवलन व कलश स्थापना की गई। मंदिर परिसर में सात दिवसीय जाम्भाणी हरिकथा ज्ञान यज्ञ का वाचन स्वामी सत्यदेवानन्द महाराज ने किया।


उद्घाटन समारोह के दौरान स्वामी श्री राजेन्द्रानंद जी महाराज(हरिद्वार), स्वामी श्री जुगतीराम जी महाराज, श्री जसवन्त सिंह जी बिश्नोई, श्री निहालचंद जी खीचड़, श्री सीताराम जी मांझू, श्री रामस्वरूप जी मांझू,श्री निहालचंद जी मांझू (अध्यक्ष श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर घड़साना) आदि शामिल थे।

इसे भी पढ़ें:


0/Post a Comment/Comments

कृपया टिप्पणी के माध्यम से अपनी अमूल्य राय से हमें अवगत करायें. जिससे हमें आगे लिखने का साहस प्रदान हो.

धन्यवाद!


Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY