राजस्थान के रवि बिश्नोई ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से वेस्टइंडीज के विरुद्ध किया कमाल, लिए 2 विकेट
बिश्नोई न्यूज़, जोधपुर।
वर्ष 2022 राजस्थान के रवि बिश्नोई के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। पहले आईपीएल में 4 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने रवि को अपने साथ जोड़ा फिर एक सप्ताह में ही रवि की खुशियां उस वक्त दोगुनी हो गई जब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे व टी-20 श्रृंखला हेतु चुना गया।
हालांकि रवि को 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। भारतीय टीम ने 3-0 से वनडे सीरीज पर कब्जा किया। आज वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रथम T-20 में रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। रवि ने अपने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4.25 की इकॉनमी से 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
Join us on Whatsapp
Follow us on Google News