कंकेड़ी‌ धाम : जहां जाने से भक्तों की मुरादें होती है पूरी

 कंकेड़ी‌ धाम : जहां जाने से भक्तों की मुरादें होती है पूरी

कंकेड़ी‌ धाम : जहां जाने से भक्तों की मुरादें पूरी


गुरु जम्भेश्वर मंदिर कंकेड़ी‌ धाम: यह बीकानेर जिले की कोलायत तहसील में स्थित है। भौगोलिक दृष्टि से गुरु जम्भेश्वर मंदिर कंकेड़ी‌ धाम, कोलायत तहसील की ग्राम पंचायत राणासर के गांव बिश्नोईयों का बेरा से  3 किमी उत्तर में स्थित है। इस मंदिर के पास रेतीले टीले पर ककेंड़ी का वृक्ष लगा हुआ है इसलिए यह मंदिर ‘ककेंड़ी धाम’ नाम से पहचाना जाता है।


स्थापना:


सुदूर मरुस्थलीय टीलों के मध्य स्थित इस मंदिर की स्थापना रेत के टीले पर जांभोजी के जीवन से जुडे वृक्ष ‘ककेंड़ी’ के लगने की घटना से हुई। इस क्षेत्र के रहने वाले रतीराम जी बेनिवाल  ने जब बीराबन धोरे पर‌ ककेंड़ी के छोटे दरख्त को देखा‌। दूर-दूर तक मानव आबादी रहित फैले रेतीले धोरे पर लगी ककेंड़ी को देखकर उन्हें जाम्भोजी के वचन “हरी ककेंड़ी मंडप मेड़ी जहां हमारा वासा” याद आया और इसे गुरु जाम्भेजी के दिव्य‌ चमत्कार के रूप में माना। उन्होंने इस कंकेड़ी वृक्ष की देखरेख शुरू की और इस वृक्ष के पास जाम्भोजी के एक छोटे मंदिर / थान का निर्माण करवाया। मंदिर की स्थापना के साथ ही धीरे-धीरे आसपास के लोग यहां गुरु जांभोजी के पवित्र वृक्ष कंकेड़ी को देखने व उनके दर्शनार्थ आने लगे। आने वाले लोगों की मन्नतें पूरी हुई उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से पीड़ा मुक्ति मिली। गुरु जांभोजी के इस चमत्कारिक कंकेड़ी वृक्ष के बारे में जानकारी कुछ ही समय में आसपास के विभिन्न गांव में फैल गई। दूर-दूर से लोग हर अमावस्या को हरी कंकेड़ी धाम आने लगे। यहां आने वाले श्रद्धालुओं व आसपास के लोगों के सहयोग से यहां गुरु जांभोजी के भव्य मंदिर की नींव रखी गई। वर्तमान में यहां हर अमावस्या को मेला भरता है जिसमें हजारों की तादाद में आते हैं गुरु जाम्भोजी के हवन में आहुति देते हैं। 


लोग हवन के लिए घी व चुग्गे के लिए अनाज लेकर आते हैं। हर अमावस्या को यहां लगभग २ मण घी एकत्रत होता है और वर्ष भर के चुग्गे का अनाज एकत्रित हो जाता है। मंदिर में नित्य प्रति हवन व जिनावरों को चुग्गा डालने का‌ कार्य वयोवृद्ध रतीराम जी बेनिवाल बडी सिद्दत से कर रहे हैं। मेले का आयोजन  इनके परिवार की देखरख में होता है। मंदिर परिसर के आसपास मंदिर कमेटी द्वारा ४० बीघा जमीन भी मंदिर के नाम से खरीदी गई है।

0/Post a Comment/Comments

कृपया टिप्पणी के माध्यम से अपनी अमूल्य राय से हमें अवगत करायें. जिससे हमें आगे लिखने का साहस प्रदान हो.

धन्यवाद!


Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY