पूर्व विधायक बिश्नोई ने क्षेत्रीय और पर्यावरणीय समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात
| प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ चर्चा करते हैं पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई |
24 अगस्त, जयपुर।
नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने कल जयपुर में प्रदेश से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास योजना पर चर्चा की। इस दौरान सोलर प्लांट लगाने हेतु कम्पनियों द्वारा बड़ी मात्रा में खेजड़ी पेड़ों की कटाई को रोकने हेतु कानून बनाने व जगह-जगह हो रहे वन्य जीवों के शिकार की घटनाओं पर कानून बनाकर प्रभावी अंकुश लगाने की पर्यावरण प्रेमियों की मांग पर चर्चा की और प्रतिनिधि मंडल के साथ विस्तृत चर्चा हेतु मिलने का समय मांगा। पूर्व विधायक बिश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया और जल्द ही समय तय कर सूचना देने की बात कही।
Follow us on Google News