हिसार: गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 'खेजड़ी की बेटी नाटक'का मंचन किया गया
हिसार, 24 अगस्त।
"गुरु जंभेश्वरजी के नैतिक, आध्यात्मिक एवं पर्यावरणीय चिंतन की वर्तमान युग में प्रासंगिकता" विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रथम दिवस की संध्या पर विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई की अध्यक्षता में 'खेजड़ी की बेटी नाटक' का मंचन प्रसिद्ध रंगकर्मी अशोक राही के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलाधिपति पद्मश्री प्रो. हरमोहिंद्र सिंह बेदी थे। नाटक मंचन के अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी, प्रोफेसर,समाज के गणमान्य लोग, विद्यार्थी सहित 1200 के लगभग लोग उपस्थित थे। वृक्षों की रक्षा के लिए विश्व का सबसे बड़ा महाबलिदान खेजड़ली गांव की घटना को रंगमंच पर प्रदर्शित किया गया। इस नाटक के मंचन के संपोषक अमरचंद दिलोईया, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति थे।
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति सोहनलाल जी की तरफ से मां अमृता देवी बिश्नोई की प्रतिमा भी शीघ्र ही स्थापित की जाएगी।

Follow us on Google News