बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर बीकानेर में विरोध-प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग
11 फरवरी, बीकानेर|
बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया के खिलाफ हरियाणा के आदमपुर में दर्ज मुकदमे को लेकर बीकानेर में विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि देवेंद्र बुडिया पर राजनीतिक द्वेष के चलते कुलदीप बिश्नोई द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कुलदीप बिश्नोई ने अपने निजी स्वार्थ के लिए और बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया की सामाजिक साख व प्रतिष्ठा को धुमिल करने के लिए यह मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि कुलदीप बिश्नोई को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक व बिश्नोई रतन के पद से मुक्त कर दिया गया था, जिसकी रंजिश रखते हुए उसने यह मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रदर्शन में रामदयाल बेनीवाल, रामसिंह फौजी, संजय गिला, हेतराम डूडी, सुरेंद्र गोदारा, दिनेश धारणीया, सुरेन्द्र, उमेश सियाग सहित बिश्नोई समाज के सैकड़ों युवा शामिल थे। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Follow us on Google News