ओसियां: जम्भेश्वर मंदिर में 27 अप्रैल को वैशाखी अमावस्या पर भरेगा मेला, नए सभा भवन का होगा लोकार्पण
ओसियां, [14 अप्रैल, 2025]
ओसियां कस्बे में स्थित ऐतिहासिक गुरु जम्भेश्वर मंदिर परिसर में आगामी 27 अप्रैल को वैशाखी अमावस्या के शुभ अवसर पर भव्य वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरु जम्भेश्वर विश्नोई चेरिटेबल ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें प्रचार-प्रसार की रणनीति, आवश्यक व्यवस्थाएं और कार्यकर्ताओं के बीच कार्य विभाजन प्रमुख थे। उपस्थित सदस्यों को मेले के सुचारू संचालन हेतु अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इसके अतिरिक्त, मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और भविष्य में किए जाने वाले नवीन निर्माण कार्यों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
ट्रस्ट के सचिव ओमप्रकाश तापू ने बताया कि मेले के मुख्य आयोजन से पूर्व, 26 अप्रैल की रात्रि को मंदिर प्रांगण में एक विशाल जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। अगले दिन, 27 अप्रैल को प्रातः काल हवन का आयोजन होगा, जिसके उपरांत दिनभर गुरु जम्भेश्वर भगवान का विशाल मेला चलेगा, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। बैठक में सोनाराम सारण सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
विधायक कोष से बने सभा भवन का होगा लोकार्पण
इस मेले के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर में नवनिर्मित सभा भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस भवन का निर्माण ओसियां विधायक श्री भेराराम सियोल द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप, उनके विधायक कोष से करवाया गया है। लोकार्पण समारोह में विधायक श्री भेराराम सियोल स्वयं उपस्थित रहेंगे। यह नया सभा भवन श्रद्धालुओं और मंदिर की गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा।

Follow us on Google News