बीकानेर। आज बिश्नोई धर्मशाला बीकानेर में जिले के वन्यजीव प्रेमियों की एक आपात बैठक हुई जिसमें श्रीकोलायत के सरेह कुंभलाई की रोही में घटित हिरण शिकार प्रकरण में वन विभाग रेंज श्रीकोलायत द्बारा नामजद मुल्जिम शिकारियों को गिरफ्तार नहीं करने के विषय में विचार विमर्श कर जीव रक्षा संस्था द्वारा जिला कलेक्टर बीकानेर को दिये गये ज्ञापन में संस्था ने चेतावनी दी है कि अगर दि.26.12.2018 तक वन विभाग नामजद शिकारी पदमसिंह राजपूत और उसके तीन अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनसे शिकार में प्रयुक्त बन्दूक व वाहन जब्त कर शिकारियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो जिले भर के तमाम वन्यजीव प्रेमी एकजूट होकर दि.27.12.18 से बीकानेर के जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीनधरने पर बेठ जायेंगें जिसकी सम्पूर्ण कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस मिटींग में संस्था प्रधान मौखराम धारणीयां सचिव रामकिशन डेलू, विश्नोई महासभा के सचिव हनुमान दिलोईया, अ.भा.जीव रक्षा प्रदेश प्रधान शिवराज जाखड़, किसान नेता हुक्माराम विश्नोई, रामजस भादू पूर्व सरपंच माणकासर, डा.सुरेश विश्नोई, जितेन्द्र धारणीयां, महासभा जिला प्रधान ओमप्रकाश धारणीयां, s.f.I.के रामगोपाल विश्नोई, जयसुख सिगड़, मोतीलाल सियाग, सुनीलगोदारा, सरदार सुरेन्द्रसिंह, O.P. खीचड़, भैरुंलाल मंडा सरपंच रासीसर, गणपत गोदारा सरपंच बीकासर , गोकल खीचड़,बस्ती राम सिंवर खिंदासर,हेतराम जी खारीया, हरिचन्द सिगड़ ,बनवारी लाल सिंवर,जगदीश कड़वासरा, अमरचंद दिलोईया भीलवाड़ा, हरिराम धायल, महीपाल सिंवर, आदि मौजूद थे।
मौखराम धारणीयां
अध्यक्ष
जीव रक्षा संस्था बीकानेर
मो.9413770261




Follow us on Google News