डबवाली : गणतंत्र दिवस पर डबवाली स्टेडियम में पर्यावरण संरक्षण पर झांकी निकाली गई

 डबवाली : गणतंत्र दिवस पर डबवाली स्टेडियम में पर्यावरण संरक्षण पर झांकी निकाली गई

डबवाली : गणतंत्र दिवस पर डबवाली स्टेडियम में पर्यावरण सरक्षण पर झांकी निकाली गई



सिरसा /डबवाली /रामनिवास बेनीवाल।

बिश्नोई सभा डबवाली द्वारा बुधवार को 73 वे गणतंत्र दिवस पर डबवाली स्टेडियम में पर्यावरण सरक्षण पर झांकी निकाली  गई। इस झांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समारोह के मुख्य अतिथि राजेश पुनिया ने सभा के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस संबंध में सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि सभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की झांकी में दर्शाया गया कि पेड़ जीवन का आधार है, पेड़ों के बिना किसी भी प्राणी का जीना मुश्किल है क्योंकि इनसे हमें प्राणवायु ऑक्सीजन मिलती है। लोगों को संदेश दिया  कि पेड़ को काटना नहीं चाहिए बल्कि बचाना चाहिए। झांकी में कुमारी रवीना धारणियां, विशाल मांजू, कुमारी राजकमल मांजू, देवल मांजू, गौरव धारणियां आदि ने करीब 300 वर्ष पहले शहीद माता अमृता देवी सहित 363 लोगों द्वारा पेड़ों की रक्षार्थ दी कुर्बानी को दर्शाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर समाज के लोगों में सिविल अस्पताल के एसएमओ डा महेंद्र भादू, सभा सदस्य जीतराम पुनिया, सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई, अमीलाल पटवारी व पुजारी सोमराज मौजूद थे।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY