एशियन युथ बॉक्सिंग जुनियर चैंपियनशिप 2022 में भाग लेंगी रेनू बिश्नोई
बिश्नोई न्यूज़, बीकानेर।
एशियन युथ बॉक्सिंग जुनियर चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 27 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक अमन शहर, जोर्डन में हो रहा है।
हरियाणा की रेनू बिश्नोई भारतीय टीम की तरफ से इस चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम केटेगिरी में हिस्सा ले रही है।
रेनू मूलतः हिसार जिले आदमपुर हल्के के ग्राम सदुलपुर की रहने वाली है। इससे पूर्व भी रेनू ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है।
रेनू के कौच ने बिश्नोई न्यूज़ से बातचीत में बताया कि रेनू अपने खेल में हमेशा से फॉर्वड रही है और निश्चित ही एशियन बॉक्सिंग जुनियर चैंपियनशिप में पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाएगी।
Follow us on Google News