आरजेएस भर्ती परीक्षा 2021का परिणाम जारी, डेनिश व मोनिका बिश्नोई RJS बने
आरजेएस भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी हो गया है. जारी हुए परिणामों में महज 25 साल की उम्र में डेनिश बिश्नोई व 29 वर्षीय ममता ने आरजेएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है.डेनिश बिश्नोई ने राजस्थान में 82 वां तो वहीं मोनिका ने 90 वां स्थान प्राप्त किया है. दोनों गंगानगर जिले के रायसिंहनगर व घड़साना के रहने वाले हैं.

Follow us on Google News