डॉ शिखा शिखर पर: ICAR-SRF एंट्रेस एग्जाम में भारत वर्ष में द्वितीय और कैटेगरी में टॉपर बनी
बिश्नोई न्यूज़, जयपुर |
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुए आई.सी.ए.आर के एस.आर.एफ (ICAR-SRF) एंट्रेस एग्जाम में डॉ शिखा बिश्नोई अखिल भारतीय स्तर पर IInd रैंकर (AIR 2) बनी वहीं कैटेगरी में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम (EWS Rank 1) रही।
डॉ शिखा के पिता सुधीर बिश्नोई ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा शिखा ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। पुरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Follow us on Google News