सरिता बिश्नोई का स्वर्णिम दांव, भीलवाड़ा की पहलवान को 10-0 से हराकर जीता स्वर्ण पदक
बिश्नोई न्यूज़, नागौर।
महर्षि सरस्वती महाविद्यालय अजमेर द्वारा आर्यन कॉलेज अजमेर में आयोजित हो रही 35वीं अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में नागौर के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। बीआर मिर्धा महाविद्यालय नागौर के खेल प्रभारी प्रो. शिम्भुराम चोटिया बताया कि स्थानीय महाविद्यालय कुश्ती खिलाड़ी सरिता बिश्नोई ने 50 किग्रा. भार वर्ग में भीलवाड़ा की पहलवान को 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस जीत से सरिता राष्ट्रीय स्तर पुणे कॉलेज के लिए चयनित हुई है।

Follow us on Google News