बाड़मेर : हाइवे पर रील बनाते युवकों को कैम्पर ने कुचला, 1 की मौत दो गम्भीर रूप से घायल

 बाड़मेर : हाइवे पर रील बनाते युवकों को कैम्पर ने कुचला, 1 की मौत दो गम्भीर रूप से घायल

 

बाड़मेर : हाइवे पर रील बनाते युवकों को कैम्पर ने कुचला, 1 की मौत दो गम्भीर रूप से घायल


बिश्नोई न्यूज़, बाड़मेर। 

नेशनल हाईवे-68 पर फोटो शूट और रील्स बना रहे पांच लड़कों को बोलेरो कैंपर ने कुचल दिया। इनमें से तीन गंभीर घायल हैं। शनिवार को गुजरात में इलाज के दौरान एक छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी युवक आपसे में दोस्त हैं। और सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोड करने का शौक था। घटना गुरुवार रात बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे की है।


धोरीमन्ना पुलिस के अनुसार हादसे के बाद तीन गंभीर युवकों को पालनपुर गुजरात रेफर कर दिया गया था। करीब 30 घंटे बाद युवक सुनील बिश्नोई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं दो युवकों का इलाज चल रहा है। धोरीमन्ना में भर्ती युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

परिजनों ने बोलेरो कैंपर ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। गोकि तीनों युवक एक ही विद्यालय के छात्र हैं, तीनों गुरुवार को परीक्षा देकर आए थे। पुलिस ने बताया कि घायल सुनील पुत्र ओमप्रकाश घर का इकलौता बेटा है। उसके पिता किसान है। वहीं, नेड़ीनाड़ी निवासी हनुमान के पिता रूगनाथ मजदूरी करते हैं। तीसरा घायल गोविंद है जिसके दो भाई और दो बहन हैं। उसके पिता भी सूरत में मजदूरी करते हैं।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY