भाई विक्रम और बहन शिक्षा सहारण एक साथ अंग्रेज़ी के वरिष्ठ अध्यापक के पद पर हुए चयनित
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा अंग्रेजी विषय के परिमाण में भाई विक्रम सहारण और बहन शिक्षा सहारण का एक साथ चयन हुआ है। विक्रम और शिक्षा हनुमानगढ़ जिले के चोहिलांवाली गांव के रहने वाले हैं। विक्रम की यह तीसरी राजकीय सेवा हैं। इससे पूर्व जल संसाधन विभाग में कनिष्ठ सहायक और लेवल - 2 अंग्रेजी अध्यापक के पद पर चयनित होने का गौरव हासिल है।
कनिष्ठ सहायक बनने के बाद भी विक्रम ने तैयारी जारी रखी। जिसका परिणाम आज हम सबके सामने है। पहले लेवल 2 और अब वरिष्ठ अध्यापक के पद पर चयनित हुए हैं।
विक्रम और शिक्षा के चयन से उनके गांव चोहिलांवाली में खुशी का माहौल है। उनके परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें सफल होने पर बधाई दी है। विक्रम व शिक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को दिया है।
Bishnoism.org की ओर से होनहार भाई-बहन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Follow us on Google News