जयपुर: डॉ. राकेश विश्नोई प्रकरण में धरना समाप्त, मांगों पर सहमति
जयपुर में डॉक्टर राकेश विश्नोई सुसाइड मामले में 7वें दिन धरना समाप्त कर दिया गया है। सरकार और परिजनों के बीच वार्ता के बाद एचओडी राजकुमार राठौड़ को पद से हटाने, सीनियर अधिकारियों से एसआईटी जांच कराने, 45 दिन में रिपोर्ट सौंपने, परिवार को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देने जैसी मांगों पर सहमति बनी।
धरना स्थल पर भारी बारिश के बावजूद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक अभिमन्यु पूनिया, अनिल चौपड़ा, निर्मल चौधरी व अनेक संघर्षशील लोग डटे रहे। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और राज्यमंत्री के.के. विश्नोई समेत कई नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में समझौता हुआ।
गौरतलब है कि डॉक्टर राकेश विश्नोई ने एचओडी द्वारा प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर 13 जून को सल्फॉस खा लिया था। 14 जून को जयपुर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और समाज के लोगों ने न्याय की मांग को लेकर धरना शुरू किया था।