अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएगी दम बाड़मेर की ‘खुशी बिश्नोई’ | Bishnoism.Org

खुशी बिश्नोई, ताई क्वांडो खिलाड़ी
बिश्नोई न्यूज़, बाड़मेर।
ताई क्वांडो गेम में खुशी बिश्नोई का चयन नेशनल लेवल पर अंडर-14 (U-14) वर्ग में हुआ है। खुशी ने कलस्टर लेवल एवं रीजनल लेवल पर जीत हासिल करते हुए नेशनल गेम के लिए क्वालीफाई किया है।
मूलतः बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र के शिक्षित परिवार से संबंध रखने वाली खुशी के चयन परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वह जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं कक्षा की छात्रा है। खुशी के पिता रामजीवन बिश्नोई अध्यापक और माता कमलादेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। दादा नारायण राम गोदारा पुर्व जिला परिषद सदस्य रहे हैं।
खुशी ने नेशनल लेवल पर चयन का श्रेय अपने पीटीआई एवं परिजनों को दिया।
इसे भी पढ़ें:
Follow us on Google News