28 मई को होगा जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा पुरस्कार विरतरण समारोह, जाने कहां और कौन-कौन होगें सम्मानित

 

28 मई को होगा जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा पुरस्कार विरतरण समारोह, जाने कहां और कौन-कौन होगें सम्मानित

जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा का हुआ रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट



बिश्नोई न्यूज, जोधपुर |
जाम्भाणी साहित्य अकादमी के तत्वाधान में 16 अक्टूबर 2022 को देशभर में आयोजित जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा हुई जिसमें पच्चास हजार परिक्षार्थी पंजीकृत हुए और 37000 परीक्षार्थी इस साहित्यिक परीक्षा में सम्मिलित हुए। साहित्य अकादमी ने परीक्षा का परिणाम 1 दिसंबर 2022 को घोषित किया। परीक्षा परिणाम के बाद अकादमी ने पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करना था, अकादमी भवन बीकानेर में इसकी पूरी तैयारियां भी हो चुकी थी। जोधपुर जिले के फिटकासनी गांव के रहने वाले और वर्तमान में दुबई निवासी रमेश बाबल ने जाम्भाणी संत श्री रणधीर जी बाबल के नाम पर ये परीक्षा पुरस्कार प्रदान करने थे। इसी बीच जाम्भाणी साहित्य अकादमी और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संयुक्त तत्वावधान में दुबई में 4-5 फरवरी 2023 को एक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन रख दिया गया और रमेश बाबल को इसका संयोजक बना दिया तथा वे तथा पूरी अकादमी उस अति महत्वपूर्ण सम्मेलन की तैयारियां में व्यस्त हो गए। उनकी और अकादमी की व्यस्तता के कारण पुरस्कार वितरण समारोह अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया। उस सम्मेलन के बाद बच्चों की स्कूली परीक्षाएं नजदीक आ गई तो दूरदराज के बच्चों को परीक्षा तैयारी बीच में छोड़कर इस कार्यक्रम में आना संभव नहीं हो पाता। अब बच्चों की परीक्षाएं समाप्त हो गई है अधिकांश बच्चों का परीक्षा परिणाम भी आ चुका है। बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश भी शुरू होने वाले हैं। इन ग्रीष्मकालीन अवकाश में जाम्भाणी साहित्य अकादमी बच्चों के लिए जाम्भाणी संस्कार शिविरों का आयोजन करती है। इस बार ये विभिन्न दस जगहों पर आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक संस्कार शिविर जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित प्रतिभा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी रखा गया है और इस संस्कार शिविर के समापन दिवस रविवार, 28 मई 2023  को इस प्रतिभा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में ही जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह भी रखा गया है। अभी इस कार्यक्रम के 15 दिन शेष है दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों से निवेदन है कि वे जोधपुर आने की तैयारी करें और ट्रेन आदि में अपनी टिकटें बुक करवाने का कष्ट करें। जोधपुर पहुंचने की अपनी पूर्व सूचना निम्नलिखित संपर्क सूत्र पर अवश्य देने की कृपा करें।

संपर्क सूत्र-
  • डॉ भंवरलाल उमरलाई 9587653744
  • डॉ महेश धायल 9968057323
  • डॉ लालचंद बिश्नोई 9414137229
  • श्री रमेश बाबल 9818757905
  • श्री महेंद्र विश्नोई प्रिंसिपल प्रतिभा स्कूल जोधपुर 9166859485
  • श्री सुभाष खीचड़ (कार्यालय सचिव अकादमी) 7665329149, 9417681063, 9462232829, 9461682829



परिणामों से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक
राष्ट्रीय टॉपर लिस्ट Click Here  
राजस्थान टॉपरClick Here
हरियाणा टॉपरClick Here
पंजाब टॉपर  Click Here  
 उत्तरप्रदेश टॉपरClick Here
मध्यप्रदेश टॉपरClick Here
दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड टॉपरClick Here
 Bishnoism.org


  • विषय:  जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह
  • दिनांक: रविवार, 28 मई 2023
  • समय:       प्रात:  10:00 बजे 
  • Venue: प्रतिभा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY