चंद्रभान व भागाराम बिश्नोई की पुस्तकें कोर्स में पढ़ेंगे बच्चे

 चंद्रभान व भागाराम बिश्नोई की पुस्तकें कोर्स में पढ़ेंगे बच्चे


चंद्रभान व भागाराम बिश्नोई की पुस्तकें कोर्स में पढ़ेंगे बच्चे


जोधपुर, बिश्नोई न्यूज़

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् व रूम टू रीड द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्राथमिक कक्षाओं में मातृ भाषा में शिक्षण देने के लिए छोटे बच्चों में पढ़ने की रूचि जागृत करने को बाल कहानियों की प्रकाशित दस पुस्तकों का लोकार्पण शुक्रवार को जयपुर में हुआ। इसमें बिश्नोई समाज के दो लेखक चंद्रभान बिश्नोई लिखित पुस्तक आगे बादल, पीछे नदी व भागाराम बिश्नोई की पुस्तक पेट में सांप का लोकार्पण हुआ। मुख्य सचिव शिक्षा नवीन जैन, यूएसएआईडी की निदेशक एलेक्जेंडर एलिजाबेथ, रूम टू रीड निदेशक पूर्णिमा गर्ग, आरएससीईआरटी के निदेशक कविता पाठक, कमलेंद्र सिंह राणावत के द्वारा किया गया। इस चित्र कहानी पुस्तक का राजस्थानी भाषा की चार बोलियों मारवाड़ी, वागड़ी, गरासियाए व हाड़ौती में अनुवाद किया जाकर प्रत्येक विद्यालय तक बालकों के पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि पूरे राज्य में से चयनित 10 लेखकों में से दो बिश्नोई लेखकों की पुस्तकें प्रकाशित होकर लोकार्पण होना हमारे लिए गर्व की बात है।

Hot Widget

VIP PHOTOGRAPHY